एस.पी.सक्सेना/धनबाद (झारखंड)। धनबाद जिला (Dhanbad district) के हद में पूर्वी टुण्डी मयरानवाटांड़ के शिव मंदिर प्रांगण में 6 अगस्त को आजसू छात्र संघ (Ajsu student Union) धनबाद की एक बैठक जिलाध्यक्ष शेखर महतो की अध्यक्षता में हुई।
मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद जिला प्रभारी सह बीबीएमकेयू प्रभारी हीरालाल महतो एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आजसू पार्टी टुण्डी प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष सोनू मंडल, पूर्वी टूण्डी प्रखंड अध्यक्ष काजल कुमार, पूर्वी टुण्डी प्रखंड अध्यक्ष नरेश महतो उपस्थित थे। बैठक का संचालन आजसू छात्र संघ धनबाद के सचिव जितेंद्र मंडल ने किया।
बैठक में सर्वसम्मति से उदय दाॅ को प्रखंड अध्यक्ष, मधुसूदन दत्ता को प्रखंड सचिव, काजल मंडल को प्रखंड कोषाध्यक्ष चुना गया। मौके पर विशाल पंडित, प्रकाश कुमार पंडित, कैलाश महतो, उदय दा, श्याम रजवार, गौरव कुमार मंडल, किन्नू कुमार दा, अरुण कुमार, संजय कुमार, मिट्ठू दत्ता, दिनेश कुमार पांडेय, रमेश कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र शामिल थे।
एसपी सक्सेना-6/8/21.
225 total views, 1 views today