प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। पश्चिमी महाराष्ट्र के म्हाड, पोलादपुर और चिपलुन क्षेत्र में आई भयंकर बाढ़ से प्रभावितों की मदद के लिए नेहरूनगर ज्येष्ठ नागरीक मंडल द्वारा राज्य के मुंख्यमंत्री सहायता कोष में 51 हजार का चेक दिया गया।
कोरोना जैसी महामारी और बेकारी से जूझ रहे नेहरूनगर (Nehru nagar) के ज्येष्ठ नागरीकों ने यह चेक कुर्ला के शिवसेना विधायक मंगेश कुडालकर (Mangesh Kudalkar) को सौंपा है। ताकि समय पर उनका योगदान जरूरतमंदों तक पहुंच सके।
वहीं शिवसेना विधायक मंगेश कुडालकर ने अपने एक माह का मानधन बाढ़ से प्रभावितों की सहायता के लिए दे दिया है। उन्होंने अपना व ज्येष्ठ नागरीकों का चेक शिवसेना भवन में प्रवीण पंडित के हाथों में सौंपा है। ज्येष्ठ नागरीकों के कारवां में श्रीरंग गोरे, चिमणाराव सालवी, राजू पाटील, बलिराम उत्तेकर आदि शामिल थे।
318 total views, 1 views today