मुंबई। हमेशा सरकारी विभागों का शिकार रहे घास वाले बाबा दरगाह मदरसे के करीब 30 छात्रों ने राष्ट्रीय गान, सारे जहां से अच्छा और वंदे मातरम् गीत को आजादी के 71वें संकल्प पर्व के मौके पर बखूबी गाया। इस मौके पर हजरत सैय्यद गाजीसलार मलंग शाह कादरी दरगाह ट्रस्ट के अध्यक्ष जमाल हुसैन खान के साथ कई सदस्य शामील हुए। हालांकि इस मौके पर क्षेत्र के अन्य कई गणमान्यों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
मिली जानकारी के अनुसार वाशीनाका के एमपीटी रोड, माहुल के घासवाले बाबा दरगाह में स्थित मदरसे के छात्रों ने आजादी के 71वें स्वतंत्रता दिवस (संकल्प पर्व) पर वंदे मातरम् के साथ-साथ राष्ट्रीय गान और सारे जहां से अच्छा गीत को बहुत ही सलीखे से गाया। मदरसे के छात्रों ने इस गान के जरिये उन लोगों को यह संदेश देने की कोशिश की है जो धर्म के नाम पर समाज में बांटने की कोशिश करते हैं।
इस अवसर पर मुंबई एंटी करप्शन कमेटी के जनसंपर्क अधिकारी व दरगाह कमेटी के सदस्य नियाज मोहम्मद खान ने कहा कि हमारा जन्म महाराष्ट्र में हुआ है और हमें भारतीय होने पर गर्व है। उन्होंने कहा की हमारे साथ मदरसे के 30 छात्रों ने न केवल वंदे मातरम् बल्कि राष्ट्र के सभी तरानों को बखूबी गाया है। खान ने कहा की इसका राजनीति से कोई लेना – देना नहीं है।
उन्होंने कहा कि ये सब सोच बदलने का एक स्टंट है। हम पहले भी राष्ट्रीय गान गा चुके हैं। हम पर इसके लिए कोई दबाव न बनाया जाए। 2010 से इस दरगाह में स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण का कार्यक्रम किया जा रहा है। दरगाह ट्रस्ट के अध्यक्ष जमाल हुसैन खान ने लोगों से सरकारी नियम मानने की अपील की।
587 total views, 2 views today