पशु शेड निर्माण योजना में करोड़ों की लूट-सुरेन्द्र प्रसाद सिंह
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। पशु शेड निर्माण योजना में करोड़ों रूपये की लूट की जांच कर दोषियों पर एफआईआर (FIR) दर्ज करने, बाजार एवं प्रखंड क्षेत्र से जल निकासी करने समेत अन्य मांगों को लेकर खेग्रामस एवं ममस के बैनर तले 5 अगस्त को समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर शहर के हास्पीटल चौक से जुलूस निकालकर मनरेगा एवं नगर परिषद कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान कार्यकर्ता अपने- अपने हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां, झंडे लेकर जोर- जोर से नारे लगा रहे थे।
प्रदर्शन के बाद खेग्रामस ताजपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया।
मौके पर इनौस के आशिफ होदा, किसान महासभा के ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, नौशाद तौहिदी, चांद बाबू, बासुदेव राय, शंकर सिंह, अनील कुमार सिंह, मो. लालबाबू, बखेरी सिंह, अनीता देवी, फूल कुमारी देवी, नीलम देवी, धर्मेन्द्र पासवान, रॉकी खान, संजीव राय आदि ने सभा को संबोधित करते हुए मनरेगा पीओ एवं नगर परिषद के प्रभारी पदाधिकारी को आड़े हाथों लिया।
यहां भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बतौर मुख्य वक्ता सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मनरेगा के तमाम योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। उन्होंने कहा कि मिट्टी कटाई- भराई, सड़क, नाला, जल निकासी, सोख्ता, पशु एवं बकरी शेड आदि योजनाओं में लूट- भ्रष्टाचार हावी है।
इसमें पीआरएस, जेई, पीटीए, पीओ समेत दलाल, बिचौलिया मालामाल हो रहे हैं। कॉ सुरेन्द्र ने कहा कि गिनती के भी वास्तविक लोगों को योजना का लाभ नहीं दिया जाता है। अगर कोई बगैर घूस दिए योजना का लाभ लेने की कोशिश करता है तो उसे नियम एवं कागजी मकड़जाल में फंसाकर योजना से बंचित कर दिया जाता है।
ऐसे अधिकारियों एवं कर्मियों को चिन्हित कर भाकपा माले सीधी कार्रवाई करेगी। माले नेता ने कहा कि इसके लिए क्षेत्रों में व्यापक जनता को गोलबंद कर संगठन को मजबूती प्रदान कर भाकपा माले आंदोलन तेज करेगी।
मौके पर मोतीपुर वार्ड क्रमांक-7 निवासी परमेश्वर प्रसाद सिंह ने विभागीय सूची दिखाते हुए कहा कि उनके बिना जानकारी के उनके नाम से पशु शेड का पैसा उठा लिया गया है। विभागीय कागजात दिखाते हुए माले नेता राजदेव प्रसाद सिंह ने आरोप लगाया कि गौसपुर सरसौना पंचायत के वार्ड-6 निवासी लक्ष्मण दास एवं उनके दो पुत्र अशोक दास एवं राजू रमण बिहारी को बिना शेड बनाये ही तीन शेड का रूपया दे दिया गया।
किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने कोठिया पंचायत में सबसे अधिक 3 सौ से अधिक लाभूको को फर्जी तरीके से पशु शेड देने की जांच एवं दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
अंत में तमाम सबूत के साथ 9 सूत्री स्मार- पत्र पीओ को सौपकर मांगों पर यथाशीघ्र कार्रवाई करने अन्यथा 15 अगस्त के बाद अनिश्चितकालीन आमरण अनशन आंदोलन चलाने की घोषणा के साथ ही कार्यक्रम समाप्त की गई।
721 total views, 2 views today