जिले में अब तक 555162 लोगों ने लिया है टीका-सिविल सर्जन

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। नवनियुक्त बोकारो जिला सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार सिंह (Doctor Jeetendra kumar singh) ने बताया कि 4 अगस्त को जिले के सभी अनुमंडलीय अस्पतालों, प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों सहित पुस्तकालय मैदान बोकारो स्टील सिटी के विभिन्न गैर सरकारी स्कूलों एवं अन्य स्थानों में कुल 1180 नागरिकों को कोविड-19 का टीका लगाया गया।

जिसमें 41 वरिष्ठ नागरिक एवं 117 लोग 45+ उम्र के शामिल है। साथ ही फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को प्रथम एवं दूसरा डोज दिया गया।

उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच वाले व्यक्तियों को जिले के 14 सेशन साइट पर कोविड-19 का 1022 लोगों को टीकाकरण का पहला एवं दूसरा डोज दिया गया। साथ ही 2 सेशन साइट पर कोविशिल्ड के 420 एवं 5 सेशन साइट पर कोवैक्सीन के 760 डोज दिया गया।

सिविल सर्जन डॉ सिंह ने बताया कि 5 अगस्त को बोकारो जिले के सभी प्रखंडों सहित अलग-अलग क्षेत्रों में कोविशिल्ड के 2 सेशन साइट एवं कोवैक्सीन के 8 सेशन साइट सहित कुल 10 सेशन साइटों पर टीकाकरण किया जाएगा।

जिसमें 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग एवं 45 वर्ष से ऊपर सभी व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लगभग 1100 नागरिकों का टीकाकरण हेतु लक्ष्य रखा गया है।

सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बोकारो जिले में अब तक कुल 5 लाख 55 हजार 162 नागरिकों को कोविड-19 का टीका दिया जा चुका है, जिसमें प्रथम डोज 4 लाख 16 हजार 280 एवं द्वितीय डोज 1 लाख 38 हजार 882 शामिल है।

इसके साथ ही जिले में जागरूकता अभियान चलाकर जिला वासियों को अपनी बारी आने पर कोविड-19 का टीका अवश्य लगाने की अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोविड-19 के टीके से डरने की जरूरत नहीं है। यह टीका लोगों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है। इसलिए सभी लोग बेहिचक टीका लगवाएं।

 192 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *