विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां थाना (Gomian police station) के हद में बीते दिनों पटवा बस्ती में ससुराल के छत से कूदकर आत्महत्या मामले में नया ट्विस्ट आया है।
बेटे की मौत पर पिता ने गोमियां थाना में की लिखित शिकायत कर हत्या की आशंका जताई है। मृत युवक के पिता ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर इंसाफ की मांग की है।
ज्ञात हो कि गोमियां थाना के हजारी पंचायत के पटवा बस्ती में बीते 2 अगस्त को जमशेदपुर निवासी ब्योमकेश अपनी ससुराल आया था। जानकारी के अनुसार यहां आकर वह अपनी पत्नी को अपने साथ ले जाने की जिद करने लगा, किंतु पत्नी ने जाने से साफ इंकार कर दिया।
उसकी पत्नी के अनुसार इतने में उसका पति दौड़ कर अपने ससुराल की छत पर चला गया और वहां से कूद गया, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसके सिर में काफी गंभीर चोट आई।
आनन-फानन में उसे मां शारदे सेवा सदन गोमियां में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई।
मृतक की पत्नी के अनुसार जमशेदपुर में घरवालों को इसकी सूचना दी गई। साथ हीं लड़की पक्ष ने घटना की सूचना गोमियां थाना को दे दी थी। गोमियां थाना प्रभारी ने शव को अपने कब्जे में लेकर अत्यंत परीक्षण के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।
मृतक ब्योमकेश के पिता जमशेदपुर साकची निवासी चौधरी ब्रह्म नारायण राम ने बीते 3 अगस्त को गोमियां थाना में लिखित आवेदन देकर कहा कि ससुराल आने पर उनके बेटे ने उन्हें फोन कर कहा कि ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे हैं।
साथ हीं उसे भद्दी भद्दी गालियां दे रहे हैं एवं घर में घुसने नहीं दिया जा रहा है। ससुराल वाले जान से मार देंगे या मरने पर मजबूर कर देंगे। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर इंसाफ की मांग की।
वहीं दूसरी ओर लड़की के अनुसार उसका पति गंभीर बीमारी से ग्रसित था। इस कारण उसके साथ जाने से इंकार कर दिया। इनकार करने पर वह दौड़ कर छत में गया और वहां से सीधे छलांग लगा दी ।
गोमियां थाना प्रभारी आशीष खाखा ने घटना के संबंध में कहा कि पीड़ित पक्ष ने लिखित आवेदन दी है। जिसके आधार पर 306/34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करते हुए इसकी जांच कर उन्होंने अग्रेत्तर कार्रवाई करने की बात कही।
271 total views, 2 views today