प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) के मुंबई संयुक्त सचिव साजिद खान व अन्य कार्यकर्ताओं ने कोकण प्रांत के बाढ़ ग्रस्त चिपलून (Chiplun) क्षेत्र के करीब 30 गांव में जा कर राशन किट पहुंचाया। ताकि भयंकर बाढ़ से प्रभावित लोगों को सहारा दिया जा सके ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी (आप) की टीम शनिवार को 5 ट्रकों में खाद्य सामग्री किट लेकर मुंबई के देवनार से चिपलून के लिए रवाना हुए। इस किट में चायपत्ती, बिस्किट, आटा, नमक, दाल, चावल, तेल आदि थे। जिसे रविवार को चिपलून क्षेत्र में अलग-अलग करीब 30 गांव के लोगों से मुलाकात कर उनका हाल जाना व जीवन यापन की जरूरी खाद्य सामग्री प्रभावितों को दिया।
आप की तरफ से इस तरह की निशुल्क सेवाएं पिछले डेढ़ वर्षों से किया जा रहा है। आप के मुंबई संयुक्त सचिव साजिद खान के अनुसार पार्टी के इस सेवा भाव को देखते हुए कुछ साथियों ने चिपलून से उन्हें संपर्क किया था। उसके बाद चिपलून वासियों की सहायता के लिए कदम बढ़ाया गया। जिसे रविवार को अमली जामा पहनाया जा सका।
525 total views, 2 views today