एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित एसआइटी टीम को किया पुरस्कृत

एस.पी.सक्सेना/पलामू (झारखंड)। पूर्व मध्य रेलवे के मुगलसराय रेलमंडल अंतर्गत सोन नगर से गढ़वा रोड तक तीसरी रेलवे लाइन (Railway line) बिछा रही कंपनी (Company) के कैंप पर हमले के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

कैंप पर बीते माह 8 जुलाई को कोयलांचल के डॉन अमन साहू के सहयोग से पलामू के कुख्यात अपराधी हरि तिवारी के गुर्गों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी।

पुलिस ने इस सिलसिले में मेदिनीनगर के बारालोटा निवासी रोहित तिवारी उर्फ पिंकू तिवारी और हैदरनगर के पंसा के रघुनाथपुर निवासी रूपेश कुमार सिंह उर्फ राजा सिंह को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस व दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने 3 अगस्त को बताया कि गत आठ जुलाई की सुबह 10.30 बजे जिले के हद में मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के लटपौरी में तीसरी लाइन बिछा रही अशोका बिल्डकॉन के कैंप में घुसकर फायरिंग की गयी थी।

घटना को रंगदारी के लिए दहशत फैलाने के उद्देश्य से अंजाम दिया गया था। इस क्रम में एक कर्मी को गोली लग गयी थी, हालांकि इलाज के बाद वह ठीक है। इस संबंध में अमन साहू और मयंक सिंह के खिलाफ नामजद, जबकि अन्य अज्ञात के विरूद्ध मोहम्मदगंज थाना में मामला दर्ज किया गया था।

कार्रवाई के लिए एसआइटी गठित की गयी थी। उन्होंने बताया कि हुसैनाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश के नेतृत्व में टीम काम कर रही थी, इसी दौरान रोहित तिवारी उर्फ पिंकू को गिरफ्तार किया गया।

पलामू एसपी ने कारवाई के लिए गठित टीम का नेतृत्व कर रहे हुसैनाबाद एसडीपीओ पूज्य प्रकाश, पुलिस निरीक्षक संजय रवि टोप्पो, मोहम्मदगंज थाना प्रभारी, हवलदार मंजूर आलम सहित पुलिस बल को प्रशस्ति पत्र व नकद राशि देकर सम्मानित किया।

 254 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *