युधिष्ठिर महतो/धनबाद (झारखंड)। विष्णु दास ऑफिसियल यूट्यूब चैनल (Youtube channel) पर विष्णु दास का पॉवरफुल वीडियो गीत हर हर महादेव रिलीज कर दिया गया हैं। दर्शकों को इस गीत का बेसब्री से इंतजार रहा हैं।
विष्णु दास के प्रशंसकों द्वारा गाये गीत को काफी पसंद किया जा रहा हैं। गायक दास का कहना हैं कि उन्होंने ऑडियो और वीडियो दोनों ही बनाने में बहुत मेहनत की हैं। उन्हें पूरा विश्वास हैं कि दर्शक उनके गानें को पसंद करेंगे।
हर हर महादेव के टाइटल से ही जैसा लग रहा हैं कि गाना भगवान भोलेनाथ को समर्पित हैं। जो खास तौर से बोल बम सावन माह को देखते हुए तैयार किया गया हैं।
इस गीत के गायक व गीतकार विष्णु दास, संगीतकार पंकज पाहवा, निर्देशक पिंटू चौहान, कैमरामैन सुनील कुमार व राजेश दास, कलाकार विष्णु दास, आँचल जुनेजा व मन्नत खान, एडिटर संजय कालड़ा, सहयोगी शप्पू अध्यक्ष, सुमन दास, बलराम सिंह, राजेश, धीरज व साहिल हैं।
369 total views, 2 views today