एस.पी.सक्सेना/बोकारो। भारत सरकार (India government) का उपक्रम कोल इंडिया लिमिटेड मुख्यालय कोलकाता से आए सेफ्टी के आईएसओ टीम (ISO Teem) ने 2 अगस्त को कथारा क्षेत्र का दौरा किया। दौरे के क्रम में टीम द्वारा क्षेत्र के खदानों का निरिक्षण तथा महाप्रबंधक कार्यालय में बैठक किया।
जानकारी के अनुसार सीआईएल मुख्यालय सेफ्टी डिपार्टमेंट के आईएसओ ए.जे. सुमन के द्वारा जॉब सेफ्टी एनालिसिस विषय पर एक ट्रेनिंग प्रोग्राम महाप्रबंधक कार्यालय काथारा क्षेत्र के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित की गई।
इसके बाद टीम द्वारा जारंगडीह खुली खदान में सुरक्षित शटडाउन की प्रक्रिया के संबंध में जॉब सेफ्टी एनालिसिस विषय पर प्रैक्टिकल जानकारी दी गई।
मौके पर सीसीएल सेफ्टी डिपार्टमेंट के आईएसओ अधिकारी बी. पी. सिंह, सी बी प्रसाद, महाप्रबंधक काथारा क्षेत्र एमके पंजाबी, क्षेत्रीय खान सुरक्षा अधिकारी के.के. झा, परियोजना पदाधिकारी जारंगडीह संजीव कुमार, खान प्रबंधक डीके सिन्हा, क्षेत्र के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, क्षेत्र के सभी कोयला खदानों के खान सुरक्षा अधिकारी, खान सुरक्षा समिति के सदस्य के अलावे इनमौसा के क्षेत्रीय सचिव बैजनाथ नायक आदि उपस्थित थे।
435 total views, 2 views today