प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार थाना (Petarvar Police station) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के अंबेडकर टोला निवासी महेंद्र रविदास ने बीते 28 जुलाई को पेटरवार थाना में लिखित आवेदन दिया है। पुलिस को दिये आवेदन में रविदास ने अपने 16 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार के गुमशुदगी का जिक्र किया है।
पुलिस को दिये आवेदन के अनुसार उसके पुत्र कुछ मंद बुद्धि का एवं शरीर से कुछ निशक्त भी है, जो विगत 21 जुलाई से अचानक लापता हो गया है। परिजनों ने रिश्तेदारो व उसके करीबी दोस्तो के यहां खोज-बीन की और पता लगाया, पर कहीं भी उसका सुराग नहीं लगा।
परिवार के लोग काफी बेचैन हैं। पुलिस प्रशासन से उसकी खोजबीन की फरियाद किया है। इधर पुलिस द्वारा 2 अगस्त को परिवार के लोगों से लापता युवक के संबंध में विशेष जानकारी लेकर युवक की खोज के लिए आश्वस्त किया है।
245 total views, 1 views today