एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो थाना क्षेत्र के अमलो क्रशर और फुसरो- कथारा हीरक मार्ग के समीप सीसीएल (CCL) की भूमि पर झोपड़ी बना कर डीज़ल तस्करी का अवैध धंधा बदस्तूर जारी है। बता दे की डीजल चोरी का धंधा बिना रोक-टोक के चलाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार रात के अंधेरे में तस्करो द्वारा ट्रकों से डीजल चोरी का गोरख धंधा चलाया जा रहा है। बीते 11 महीना पूर्व सीसीएल ढोरी के क्षेत्रीय अधिकारी प्रशासन सुरेश सिंह के नेतृत्व में सीआईएसएफ एवं होमगार्ड की मदद से छापामारी कर भारी मात्रा में डीज़ल, दर्जनों बड़े बड़े जार, हाइड्रोलिक, डीजल मापने वाला मापक सहित अन्य सामान बरामद किया गया था।
छापेमारी के दौरान घर के अंदर सुरक्षाकर्मियों को सुरंग नुमा गढ्ढा भी बना मिला था, जिसमें सैंकड़ों लीटर डीज़ल रखने कि व्यवस्था की गयी थी।
वहीं बरामद सामानों में 40 लीटर का खाली जार 8 पीस, 20 लीटर का 15 पीस, खाली बोतल 100 पीस, 60 लीटर डीजल, हाईड्रोलिक 20 लीटर, मोबिल 15 लीटर, डीजल नापी 10 पीस, 5 लीटर डब्बा 7 पीस, पाईप 20 मीटर तथा घर के अंदर सुरंग नूम टंकी, जिसमें 50 लीटर तेल बेरमो थाना को सुपुर्द कर दिया गया था। बाद में ढोरी क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा पे-लोडर की मदद से उक्त घर और होटल को ध्वस्त कर दिया गया था।
बताया जाता है कि इस कार्रवाई के बाद प्रबंधन द्वारा रणनीति के तहत सुरेश सिंह को क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी के पद से हटा दिया गया था। बेरमो पुलिस से लोगों को काफी आशाएं है, कि क्षेत्र में चल रहे अवैध धंधा पर अंकुश लगेगा। जानकार बताते हैं कि एकबार फिर यह धंधा जोर पकड़ने लगा है।
217 total views, 2 views today