एस.पी.सक्सेना/पटना (बिहार)। हाल के महीनों में बिहार की राजधानी पटना में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन लूटपाट, हत्या की घटनाएं सामने आ रही है।
ताजा मामला पटना जिला के हद में बहादुपुर थाना क्षेत्र का है। जहां अंबेडकर छात्रावास में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना के बाद छात्रावास में हड़कंप मच गया है। मृत युवक की पहचान विष्णु उर्फ सिग्मा पासवान (Sigma Paswan) के रूप में की गई है। मृतक सेवानिवृत प्रोफेसर नंदलाल पासवान का पुत्र बताया जा रहा है। वह लंबे समय से उक्त हॉस्टल में ही रह रहा था।
घटना बीते 31 जुलाई की रात की बतायी जा रही है। बताया जाता है कि अज्ञात अपराधियों ने उक्त हॉस्टल में घुसकर युवक के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। हॉस्टल में रहनेवाले दूसरे छात्रों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
बहादुरपुर थाना प्रभारी सनोवर खां ने बताया कि युवक की हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें फिलहाल जांच की जा रही है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक को किसने हत्या की है।
अपुष्ट जानकारी के अनुसार हत्या के पीछे हॉस्टल में चल रहे आपसी वर्चस्व को बताया जा रहा है। मृतक विष्णु लंबे समय से हॉस्टल में रह रहा था। जिसमें यहां के दूसरे कई छात्रों से विवाद चल रहा था। हत्या का कारण इसी विवाद को बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी है।
253 total views, 2 views today