2 अगस्त को जिले में 9 सेंशन साइट पर किया जाएगा टीकाकरण-सीएस
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक (Sivil surgeon Doctor Ashok kumar Pathak) ने बताया कि एक अगस्त को जिले के सभी अनुमंडलीय अस्पतालों, प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों सहित पुस्तकालय मैदान बोकारो स्टील सिटी के विभिन्न गैर सरकारी स्कूलों एवं अन्य स्थानों में कुल 2850 नागरिकों को कोविड-19 का टीका लगाया गया।
उन्होंने बताया कि टीकाकरण में 171 वरिष्ठ नागरिकों एवं 343 लोगों में 45+ उम्र नागरिक शामिल है। जिसमें फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को प्रथम एवं दूसरा डोज दिया गया।
उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच वाले व्यक्तियों को जिले 14 सेंशन साइट पर कोविड-19 का 2336 लोगो को टीकाकरण का पहला एवं दूसरा डोज दिया गया। साथ ही 12 सेशन साइट पर कोविशिल्ड के 2590 एवं 2 सेशन साइट पर कोवैक्सीन के 260 डोज दिया गया।
सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने बताया कि 2 अगस्त को जिले के सभी प्रखंडों सहित अलग-अलग क्षेत्रों में कोविशिल्ड के 5 सेंशन साइट एवं कोवैक्सीन के 4 सेंशन साइट सहित कुल 9 सेंशन साइटों पर टीकाकरण किया जाएगा।
जिसमें 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग एवं 45 वर्ष से ऊपर सभी व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दो अगस्त को लगभग दो हजार नागरिकों का टीकाकरण हेतु लक्ष्य रखा गया है।
सिविल सर्जन डॉ पाठक ने बताया कि जिले में अब तक कुल 5 लाख 49 हजार 872 नागरिकों को कोविड-19 का टीका दिया जा चुका है, जिसमें प्रथम डोज 4 लाख 13 हजार 606 एवं द्वितीय डोज 1 लाख 36 हजार 266 शामिल है।
इसके साथ ही जिले में जागरूकता अभियान चलाकर जिला वासियों को अपनी बारी आने पर कोविड-19 का टीका अवश्य लगाने की अपील की जा रही है।
उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोविड-19 के टीके से डरने की जरूरत नहीं है। यह टीका लोगों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है। इसलिए सभी लोग बेहिचक टीका लगवाए।
192 total views, 2 views today