सांसद ने किया महिला सिलाई केंद्र का उद्घाटन

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। गिरिडीह (Giridih) के सांसद ने एक अगस्त को बोकारो जिला के हद में कथारा चार नंबर स्थित सामुदायिक भवन परिसर में महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया।

मौके पर आजसू पार्टी (Ajsu Party) के केंद्रीय सचिव, बेरमो प्रखंड अध्यक्ष, स्थानीय मुखिया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य रहिवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान कोविड गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ी।

स्वावलंबी महिला सिलाई प्रशिक्षण के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि यह इस क्षेत्र की महिलाओं के लिए उनके द्वारा छोटे स्तर पर पहल किया गया है। जिससे प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं स्वावलंबी बन सकेंगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को जब भी उनकी आवश्यकता होगी वे उपस्थित रहेंगे।

आजसू के केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा ने कहा कि सांसद का यह प्रयास काफी सराहनीय है। जिससे खासकर घरेलू महिलाओं को इसका लाभ मिल सकेगा। केंद्रीय सचिव संतोष महतो ने कहा कि लंबे अंतराल के बाद हम सबों को एक विकास पुरूष के तौर पर सांसद मिला है। इनकी जितनी भी तारीफ किया जाये कम होगा।

मौके पर आजसू के बेरमो प्रखंड अध्यक्ष मंजूर आलम, कथारा पंचायत के निवर्तमान मुखिया आशा देवी, ममता सिंह आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला समाजसेवी सरस्वती देवी, संचालन राजेश विश्वकर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन संदीप सिंह ने किया।

इस अवसर पर स्थानीय रहिवासी महिला निशा सिंह, सोनी कुमारी, शागुप्ता शाहीन, नर्गिस, सबनम कुमारी, उर्मिला देवी, अनिता देवी, संजू कुमारी, शकुंतला देवी, अनिता देवी, प्रियंका कुमारी, सुमन कुमारी, नूरी सबा, सुनैना देवी, शांति कुमारी, रेणु मल्होत्रा, काजल कुमारी, धनुआं देवी, संजू देवी, सिमरन परवीन आदि प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाली महिलाएं उपस्थित थी। पूर्व घोषित कार्यक्रम के बावजूद गोमियां विधायक यहाँ अनुपस्थित रहे, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।

 215 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *