एनके सिंह/फुसरो (बोकारो) सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एसडीओसीएम (SDOCM) परियोजना कल्याणी में इनमोसा के रिक्त अध्यक्ष पद का चुनाव एक अगस्त को किया गया। जिसमें इनमोसा के अध्यक्ष जितेन्द्र यादव चुने गये।
ज्ञात हो कि अध्यक्ष पद रिक्त रहने के कारण संगठन का कार्य बाधित हो रहा था। इसे लेकर मुरारी सिंह (Murari singh) की अध्यक्षता में एक अगस्त को स्थानीय काली मन्दिर में एक बैठक आयोजित की गई।
जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए जितेंद्र यादव का चुनाव र्निविरोध किया। यादव का प्रस्तावक ओवरमैन गोपाल कुमार थे। जिसका समर्थन सभी सदस्यो ने हाथ उठाकर किया।
चुनाव कार्यक्रम में मुख्य रुप से सचिव युद्धिष्ठिर सिंह, सचिन्द्र सिंह, हिमराज विद्यार्थी, लोकनाथ पंडित, टुपलाल महतो, कृष्णा महतो, नरेश महतो, प्रकाश कुमार, चंदन तिवारी, अशोक चौहान, दिलीप मोहली, सरयु चौहान, शंकर कुमार, सीताराम महतो, कृष्णा यादव सहित दर्जनों माइनिंग सुपरवाइजर उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय सचिव पवन सिंह व धन्यवाद ज्ञापन पूर्व क्षेत्रीय सचिव उज्जवल सिंहा ने किया।
219 total views, 2 views today