शिक्षिका पुत्र के विधि विश्वविद्यालय में चयन पर शिक्षकों ने दी शुभकामना

मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर (समस्तीपुर)। समस्तीपुर (Samastipur) नगर निगम के हद में राजकीयकृत उच्च विद्यालय धर्मपुर की शिक्षिका डॉ अनिता कुमारी (Teacher doctor Anita Kumari) वरिष्ठ पत्रकार तरुण कुमार के सुपुत्र श्रेयश चंद्र का चयन अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित परीक्षा विधि विश्वविद्यालय (CLAT) में हो गया है। श्रेयस के चयन पर क्षेत्र के शिक्षकों सहित जिले के तमाम कलाकारों में हर्ष है।

बताते चलें कि श्रेयश की प्रारंभिक शिक्षा सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त “साधना देवी विद्यापीठ” समस्तीपुर, पुनः माध्यमिक स्तर तक जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली, उच्च माध्यमिक की शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल आर० के० पूरम नई दिल्ली से हुई। श्रेयश अपने धुन का पक्का है। उसे देश का बेहतरीन वकील और फिर न्यायिक सेवा के क्षेत्र में जाने का प्रबल और दृढ़ निश्चय रहा है।

श्रेयश की माता शिक्षिका और पिता पत्रकार है। इकलौता पुत्र होने के बावजूद श्रेयश को न्यायिक सेवा में अपना भविष्य निर्धारित करने की आज़ादी मिली। उसने उत्कृष्ट सफलता हासिल कर पूसा प्रखंड के गांव दिघरा सहित समस्तीपुर ज़िले का नाम रौशन किया है।

श्रेयष ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं अपने गुरुजनों को दिया है। शिक्षिका पुत्र के इस सफलता पर क्रियाशील बिहार के संयोजक सह युवा शिक्षक नेता सिद्धार्थ शंकर ने उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना के साथ साथ उन्हें न्यायिक सेवा के क्षेत्र में अग्रसर होने की बात कही।

वहीं भारत स्काउट एवं गाइड समस्तीपुर के कोषाध्यक्ष डॉ दुर्गानंद चौधरी ने श्रेयश एवं उनके माता पिता को इस सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि श्रेयश न्यायिक क्षेत्र में हम सबो का नाम रौशन करेगा। श्रेयश से उन्हें बहुत उम्मीद है।

शिक्षिका डॉ अनिता कुमारी एवं पत्रकार तरुण कुमार को श्रेयश के सफलता पर शुभकामना एवं बधाई संदेश देने वाले शिक्षक धीरेंद्र कुमार, मनोज कुमार मंगलम, डॉ ललित कुमार घोष,

नवेन्दु प्रियदर्शी, डॉ अनिता कुमारी, डॉ मिथिलेश कुमार, राजीव कुमार, सदानन्द झा, शारदा नंद चौधरी, मो.वसी इमाम, राकेश कुमार, सुजीत कुमार झा, डॉ बेबी कुमारी, शम्भू कुमार, समीर आनंद मिश्रा, प्रशांत कुमार, जितेंद्र प्रसाद, राजेश रत्नाकर, प्रवीण कुमार झा, देवेश प्रभाकर, संजय कुमार सहित सैकड़ों शिक्षकों, पुस्तकालयाध्यक्षों एवं पत्रकारों ने बधाई दी है।

 213 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *