सोनिया की अगुवाई में 18 विपक्षी दलों की बैठक

नई दिल्ली। केंद्र की सरकार के खिलाफ सोनिया गाँधी के नेतृत्व दिल्ली में 18 विपक्षी दलों की बैठक हो रही है। सीपीएम के सीताराम येचुरी, कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, टीएमसी की ममता बनर्जी, डीएमके के टी शिवा, जेडीयू के अली अनवर और लेफ्ट के डी. राजा बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।

इनके अलावा समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल, बसपा के सतीश मिश्रा और राष्ट्रीय जनता दल के जयप्रकाश यादव भी पहुंचे हैं। सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल पहले से संसद भवन की लाइब्रेरी में मौजूद हैं। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए जेडीयू के कई नेताओं, जिनमें शरद यादव भी शामिल हैं, को बुलाया गया है। विपक्ष की इस बैठक में मोदी सरकार के खिलाफ रणनीति बनाने पर चर्चा होने की संभावना है।

दूसरी ओर जेडीयू के अली अनवर और शरद यादव को नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष की रणनीति बनाने के लिए न्यौता देने पर नीतीश कुमार के खासमखास केसी त्यागी ने सोनिया गांधी पर जेडीयू को तोड़ने का आरोप लगाया है। केसी त्यागी ने कहा कि यूपीए चेयरपर्सन जनता दल यूनाइटेड को तोड़ रही हैं। त्यागी ने कहा कि हमारे लिए यह अहम समय है। पार्टी नेताओं की बैठक हो रही है। अली अनवर और शरद यादव के खिलाफ जल्द ही एक्शन लिया जाएगा।

खबर के मुताबिक विपक्ष पांच मुद्दों पर केंद्र को घेरने की तैयारी में है। करीब 18 विपक्षी पार्टियां इस बैठक में हिस्सा लेंगी और आने वाले तीन महीने में केंद्र सरकार के खिलाफ योजना की रूपरेखा तैयार की जाएगी। सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने मुख्य तौर पर पांच मुद्दों को चुना है।

  • नोटबंदी
  • वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी)
  • विपक्षी दलों के खिलाफ राजनीतिक साजिश
  • बेरोजगारी की बढ़ती समस्या
  • किसानों की समस्याएं

 263 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *