विधायक के आश्वासन के बाद बंधक मुक्त हुए सीडीपीओ
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में विभूतिपुर प्रखंड के सलखनी में सेविका बहाली चयन प्रक्रिया के क्रम में हो हंगामे के बाद ग्रामीणों ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) (CDPO) को बंधक बना कर जमकर बवाल काटा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची विभूतिपुर पुलिस के समझाने के बावजूद रहिवासी सीडीपीओ को बंधक मुक्त करने को तैयार नहीं थे। बाद में स्थानीय विधायक के आश्वासन पर लोगों ने सीडीपीओ को बंधक मुक्त कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 जुलाई को विभुतिपर प्रखंड के हद में सलखनी केंद्र संख्या 363 पर आंगनवाड़ी सेविका का चयन किया जा रहा था। इसी क्रम में दो पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया।
विवाद इतना बढ़ा कि केंद्र पर उपस्थित रहिवासी आपस में हाथापाई करने लगे। सूचना पर पहुंचे सीडीपीओ को रहिवासियों ने लगभग दो घंटा बंधक बनाए रखा। सूचना पाकर पहुंची स्थानीय पुलिस व विधायक के आश्वासन के बाद सीडीपीओ को बंधक मुक्त कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार सेविका-सहायिका अभ्यर्थियों के परिजनों के बीच करीब आधा घंटा तक हाथापाई होती रही। मौके पर पहुंचे सीडीपीओ को ग्रामीण रहिवासियों ने कमरे में बंद कर बंधक बना लिया। उसके बाद मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उनकी बात नहीं मानी। इसके बाद स्थानीय विधायक से फोन पर वार्ता हुई। जिसके बाद विधायक के आश्वासन पर लोगों ने सीडीपीओ को बंधक से मुक्त कर दिया। इस संबंध में सीडीपीओ को कई बार फोन करने के बाद भी फोन नहीं रिसीव किया गया।
245 total views, 2 views today