ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कोयलांचल का लाइफलाईन (Life line) कहे जानेवाले बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में दामोदर नदी उफान पर है। इधर तेनुघाट डैम का जलस्तर बढ़ने से डैम का चार और फाटक को खोला गया। पूर्व से दो फाटक खुला हुआ था।
पिछले दो दिनों से हो रही रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश के वजह से तेनुघाट डैम का जलस्तर बढ़ जाने के कारण तेनुघाट डैम का 6 फाटक खोला गया। छः फाटकों से प्रति सेकेंड 44 हजार 180 क्यूसेक पानी दामोदर नदी में छोड़ा जा रहा है।
सहायक अभियंता पंकज कुमार बांध प्रमंडल तेनुघाट ने 30 जुलाई को बताया कि डैम का जलस्तर में काफी तीव्रता से वृद्धि हो रही है। जिसके कारण अनुमान लगाया जा रहा है, कि 31 जुलाई की सुबह तक यदि जल वृद्धि में कंट्रोल नही हुआ तो डैम का सभी 10 फाटक खोला जा सकता है।
बता दें कि तेनुघाट डैम की 882 फीट पानी स्टोरेज करने की क्षमता है। 882 फिट खतरनाक जोन माना जाता है। जिसमें 852 फीट पानी स्टोरेज रखा जाता है। बरसात होने की वजह से सरकार द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार बरसात के समय में पूर्व से डैम से पानी स्टोरेज की क्षमता कम कर के 821 फिट तक रखा जाता है, ताकि किसी प्रकार का खतरा उत्पन नहीं हो।
369 total views, 2 views today