प्रहरी संवाददाता/पटना (बिहार)। जीवन की जंग लड़ रहे नन्हे अयांश के परिजनों के लिए इलाज में होनेवाले 17 करोड़ की राशी एकत्रित करना आसान नहीं है।
इसे कमतर करने के लिए युवराज सुधीर सिंह आगे आये हैं। उन्होंने अयांश के इलाज में होनेवाले खर्च में सहयोग का आश्वासन दिया है।
सोशल मीडिया (Social media) की ताकत कितनी बड़ी होती है इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। एक छोटे बच्चे आयांश को बचाने के लिए पूरे बिहार में कई स्तरों पर सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया जा रहा है।
जिसमें मेन स्ट्रीम मीडिया के साथ साथ डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रबुद्ध जन बच्चे को बचाने के लिए ₹16 करोड़ जुटाने में लगे हैं। इसी कड़ी में महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भतीजे वाईपीएल के संयोजक युवराज सुधीर सिंह भी अब मदद के लिए आगे आए हैं।
इस संबंध में युवराज सुधीर सिंह ने बताया कि एक छोटी सी राशि उनके तरफ से भी पीड़ित परिवार को भेजी गई है। वे अपने स्तर से इस बच्चे को बचाने के लिए जो कुछ भी संभव होगा करने को तैयार है।
उनके समर्थक भी सोशल मीडिया पर कैंपेन चला रहे हैं। आने वाले दिनों में फिर वे उस बच्चे की मदद करेंगे। सुधीर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर इस तरह के सोशल कार्यों को उनके तरफ से भरपूर समर्थन है। उन्होंने कहा कि जात, पात, धर्म से उपर उठकर बिहार के इस बच्चे को बचाने के लिए सभी लोगों को आगे आना चाहिए। छोटा अंशदान भी आयांश के लिए संजीवनी का काम करेगा।
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को भी इस मामले में बड़ी पहल करते हुए इस बच्चे को बचाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल और बाढ़ में जितना कुछ संभव हो सका उन्होंने तरैया और छपरा जिले के जितने भी प्रभावित लोग उनके संपर्क में थे सबकी उन्होंने मदद की।
इसके आलावा मधुबनी हत्याकांड में भी उनसे जो कुछ संभव हो पाया उन्होंने पीड़ित परिवार की मदद की। उन्होंने कहा कि मदद ढिंढोरा पीट कर नहीं किया जाता। जो लोग ₹10 भी इस पुनीत कार्य के लिए दे रहे हैं, वे लोग भी उतने ही आदरणीय है जितना कोई 10 लाख दे रहा है। बूंद बूंद से घड़ा भरता है।
एक अभियान आंदोलन बनता है। एक छोटे बच्चे को बचाने के लिए जितने भी संगठन व लोग लगे हुए हैं, सभी बधाई के पात्र हैं। युवराज सुधीर सिंह की टीम के सदस्य डॉ जितेन्द्र सिंह, रबींद्र सिंह, संतोष राय, पूर्व प्रमुख राजकुमार राय, रोहित कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, जिला पार्षद प्रितिनिधि बिजेंद्र सिंह, राहुल सिंह, सलेंद्र सिंह ऊर्फ लोटा सिंह, चुन्नू सिंह, रणबीर सिंह, टिंकू सिंह, विनय पाठक, वरिष्ठ पत्रकार अनूप नारायण सिंह ने 30 जुलाई को युवराज के निर्देश पर अयांश के परिजनों से मुलाकात कर उनके द्वारा भेजी गई राशि प्रदान की तथा भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी मदद की जाएगी।
स्वयं युवराज सुधीर सिंह ने उपस्थित होकर अयांश के माता-पिता से बातचीत की तथा अपने समर्थकों से भी ज्यादा से ज्यादा मदद की अपील की।
ज्ञात हो कि पटना के दानापुर विधानसभा स्थित रूपसपुर निवासी अयांश दुर्लभ बीमारी स्पाइनल मस्कुलर ऐट्रोफी टाइप-1 से जंग लड़ रहा है। मात्र 10 महीने का अयांश इस दुर्लभ बीमारी की गिरफ्त में आनेवाला देश का तीसरा और बिहार का पहला मरीज है।
इस बीमारी में शरीर के सारे अंग धीरे धीरे काम करना बंद कर देता है और अंत में मरीज की मौत हो जाती है। राहत की बात यह है कि इस बीमारी का इलाज है। जोलजेन्श्मां इंजेक्शन हीं इस बीमारी का एकमात्र इलाज है। इस इंजेक्शन की कीमत 16 करोड़ रुपए है।
अमेरिका में बननेवाले इस इंजेक्शन के उपयोग से भारत में इस बीमारी से ग्रसित हुए दो मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज हो चुका है। यह लाइलाज बीमारी नहीं है, परंतु इतनी बड़ी रकम जमा कर पाना अयांश के परिजनों के लिए सम्भव नहीं है। ऐसे में सोशल मीडिया पर कैंपेन चला कर क्राउड फंडिंग के माध्यम से राशि एकत्रित की जा रही है।
236 total views, 2 views today