विद्यालय की छात्रा वर्षा ने बाजी मारी
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। झारखंड एकेडमी कौंसिल (Jharkhand academy council) द्वारा सत्र 2020-21 के लिए 29 जुलाई को जारी किये गए वर्ग दशम (मैट्रिक बोर्ड) के लिए पेटरवार प्रखंड के हद में आदर्श उच्च विद्यालय पिछरी का परिणाम 98.66 प्रतिशत रहा। यहां पर कुल 149 छात्र-छात्राओं में दशवीं बोर्ड में 147 उत्तीर्ण हुए।
ज्ञात हो कि कोरोना काल में राज्य सरकार ने वर्ग नवम के परिणाम तथा दशम के इंटर्नल व प्रेक्टिकल परीक्षा को आधार बनाकर इस बार परिणाम घोषित किया है।
परीक्षा परिणाम में उक्त विद्यालय की छात्रा वर्षा कुमारी ने 461 अंक प्राप्त कर विद्यालय के टॉप पांच के प्रथम स्थान में रही, जबकि एश्वर्यदा पांडेय 432 मार्क्स लाकर द्वितीय, गीतांजलि कुमारी 429 मार्क्स लाकर तृतीय, शीतल कुमारी 428 मार्क्स के साथ चतुर्थ एवं काजल कुमारी भी 428 मार्क्स प्राप्त कर पांचवें स्थान पर रहीं।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक धनेश कुमार महतो, शिक्षक संजय कुमार मिश्रा सहित अन्य शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है। साथ ही इनके अभिभावकों ने भी खुशी जाहिर की है।
399 total views, 1 views today