प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली एवं बेरमो कोयलांचल के फुसरो शहर के बीच दामोदर नदी पुल के उत्तरी भाग में संपर्क पथ को आज छह वर्षों तक बनाया तो नहीं जा सका।
इस मानसून में पुल के मुहाने से बालु बंकर तक आने जाने में ग्रामीण रहिवासियों को जो फजीहत होती है वही काफी कष्टदायक है।
जानकारी के अनुसार इस कीचड़यूक्त मार्ग पर चार पहिया वाहन को चालक किसी तरह निकाल तो लेते हैं पर बाइक सवार को किचड़ नुमा सड़क को छोड़ किनारे की झाड़ियों की ओर से गुजरने को विवश होना पड़ता है।
बताया जाता है कि 29 जुलाई को लगातार हो रही वर्षा के दौरान फुसरो से अंगवाली लौट रहे दो लोग उक्त स्थल पर अपनी बाईक को नियंत्रित नहीं कर सके और कीचड़ में गिर पड़े। यह स्थिति पूरे बरसात तक बनी रहेगी।
मालूम हो कि पूर्व में पुल के संपर्क-पथ को दुरुस्त किए जाने की मांग ग्रामीणों द्वारा बीते चार वर्षों से की जाती रही है। क्षेत्र के जन-प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, सीसीएल प्रबंधन अबतक मौन साधे हुए हैं।
बताया जाता है कि कोई दो माह पूर्व नव निर्वाचित बेरमो विधायक (MLA) कुमार जयमंगल, फुसरो के नप अध्यक्ष राकेश सिंह उर्फ चुन्नू सिंह, धोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने संपर्क पथ सहित फुसरो तक की सड़क को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया था। अबतक ऐसा नहीं हुआ और समस्या का दंश झेल रहें हैं अंगवाली के ग्रामीण रहिवासी।
201 total views, 1 views today