स्वतंत्रता दिवस को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने की बैठक

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड-19 के अनुकूल व्यवहार के साथ राष्ट्रीय त्योहार स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा।

पूरे झंडोत्तोलन समारोह (Full flag hoisting ceremony) में आम एवं खास सभी को कोविड-19 के दिशा निर्देश का पालन करना होगा। इस हेतु 29 जुलाई को बेरमो अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई।

बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को इससे अवगत कराते हुई इसे सुनिश्चित करने को कहा गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि अभी कोविड-19 का खतरा संपूर्ण रूप से टला नहीं है।

इसको लेकर हमें सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पारस्परिक दूरी का पालन करते हुए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। बैठक में उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह स्थल चिल्ड्रन पार्क की सफाई, पंडाल व्यवस्था, झंडोत्तोलन की तैयारी को लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।

बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 11 से 13 अगस्त तक परेड का पूर्वाभ्यास मुख्य समारोह स्थल पर होगा। जिसका निरीक्षण अधिवक्ता वीरेंद्र प्रसाद एवं सुभाष कटरियार करेंगे। बैठक का संचालन कार्यपालक दंडाधिकारी छविबाला बारला ने किया।

बैठक में गोमियां पुलिस इंस्पेक्टर सुजित कुमार, तेनुघाट जेल अधीक्षक अनिमेष चौधरी, डीएवी प्राचार्या अर्चना मिश्रा, जनसंपर्क विभाग के राकेश कुमार सिन्हा, संजीव कुमार, दीपक कुमार सिंह, मुकेश कुमार, बीरेंद्र प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे।

 473 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *