एलपीजी इंधन युक्त वाहन को सीएनजी में परिवर्तित करने को लेकर बैठक

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। एलपीजी इंधन (LPG Fuel) युक्त वाहन को सीएनजी युक्त इंधन वाहनों में परिवर्तित करने को लेकर 28 जुलाई को बोकारो जिला (Bokaro district) परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार के आदेशानुसार ऑटो एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं चालकों के साथ बोकारो रेलवे स्टेशन पर बैठक आयोजित की गई।

जानकारी के अनुसार उक्त बैठक का मुख्य उद्देश्य एलपीजी इंधन चलित वाहनों को सीएनजी इंधन युक्त वाहनों में परिवर्तित करने हेतु था। पूर्व में भी उत्तरी छोटानागपुर परिवहन सचिव -सह- परिवहन प्रादेशिक प्राधिकार रविराज शर्मा की अध्यक्षता में जिला परिवहन पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित किया जा चुका है।

जिला परिवहन पदाधिकारी के अनुसार एलपीजी इंधन चलित वाहनों में घरेलू गैस का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो वाहन तथा वाहन पर सवार सभी लोगों के लिए खतरनाक हैं। यह एक अति संवेदनशील मामला है।

उन्होंने कहा कि ऑटो वाहन स्वामियों द्वारा अभिलंब एलपीजी इंधन युक्त वाहनों को सीएनजी इंधन युक्त वाहनों में परिवर्तित किया जाए। उन्होंने कहा कि आगे कुछ दिनों में ऐसे वाहनों के लिए विशेष धड़ पकड़ अभियान चलाया जाएगा तथा वाहनों को नियमानुसार जप्त करने का कार्य किया जाएगा। कृपया इसे अति आवश्यक समझे।

डीटीओ संजीव कुमार के अनुसार सीएनजी किट लगाने से तीन पहिया वाहनों में डीजल, पेट्रोल एवं एलपीजी युक्त वाहनों को अधिक लाभ मिलता है एवं गाड़ी का लाइफ भी बढ़ जाता है। उन्होंने बताया कि इसका सबसे बड़ा फायदा सस्ता होना है। यह दूसरे इंधन पेट्रोल व डीजल की तुलना में सस्ती मिलती है।

इससे निकलने वाले धुंआ वातावरण को किसी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाता है। यह वाहन की इंधन क्षमता को बढ़ाता है। बैठक के दौरान परिवहन कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।

 

 503 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *