हाई टेंशन तार गिरने से युवक की मौत

शव अस्पताल मे रख प्रबंधन से मुआवजे की मांग

सीसीएल के कथारा, बीएंडके व् ढोरी क्षेत्र में छाया अंधेरा*

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा मोड़ स्थित मोबाइल टावर बोड़िया बस्ती के समीप 28 जुलाई की दोपहर लगभग दो बजे एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई।

जिसमें झिरकी गांव निवासी लगभग 30 वर्षीय युवक की मौत हाई टेंसन विद्युत तार की चपेट में आने से हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के आश्रित को मुआवजा व् नियोजन की मांग करते हुए उक्त टूटे तार को जोड़ने से रोक दिया।

जिससे सीसीएल के कथारा, ढोरी व् बीएंडके क्षेत्र पुरी तरह अंधेरे के आगोश में चला गया है। समाचार प्रेषण तक प्रशासन, प्रबंधन तथा ग्रामीणों के बीच सहमति नहीं हो पाया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार झिड़की निवासी स्वर्गीय किशुन यादव के पुत्र दिनेश यादव अपने मौसी के गांव बोड़िया बस्ती स्थित खेत में धान रोपनी कार्य में लगा था।

खेत के ठीक ऊपर से डीवीसी बोकारो थर्मल द्वारा 33 हजार वोल्ट का बिजली का तार सीसीएल के कथारा दो नंबर सब स्टेशन को सप्लाई किया गया है। इसी तार में अचानक से तेज आवाज हुई और विधुत प्रवाहित बिजली का तार खेत में काम कर रहे मृतक के उपर जा गिरा, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।

उसके साथ खेत में कार्य कर रहे उसके मौसेरे भाई गोपी यादव किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई और शोर मचाया। शोर सुनकर बगल के गांव से सैकड़ों लोग आकर आनन फानन में घायल को ऑटो की मदद से बोकारो थर्मल डीवीसी अस्पताल ले गये। जहां जांच के बाद अस्पताल के चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस बीच घटना की जानकारी आसपास फैल गई और देखते ही देखते अस्पताल परिसर में लोगो की भीड़ जमा हो गई। घटना की खबर के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।
इधर बोकारो थर्मल थाना को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल भी अस्पताल पहुंचकर शांति व्यवस्था बनाने मे जुट गई।

अस्पताल परिसर में ही शव रख कर मुआवजा की मांग की जाने लगी। मृतक अपने पिछे दो छोटे बच्चे छोड़ गए हैं। प्रत्यक्षदर्शी मृतक के मौसेरे भाई ने घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि घटना के समय कितना दर्दनाक मंजर था। वह चाह कर भी अपने भाई को नही बचा सका। उसने उसके सामने ही दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही बेरमो बीडीओ, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रवीन्द्र सिंह, बोड़िया बस्ती के झामुमो नेता दशरथ महतो, भाजपा के बोकारो जिलाध्यक्ष भरत यादव, युवा कांग्रेस के विजय यादव, भाकपा माले नेता व् झिड़की निवासी बालेश्वर गोप, आजसू नेता मंजूर आलम, बांध पंचायत मुखिया तुलसी यादव, पंसस गोपाल यादव, बोडिया उत्तरी के पूर्व

मुखिया कामेश्वर महतो, नागेश्वर यादव, संजय यादव, मथूरा सिंह यादव, प्रदीप यादव, जुगनू यादव, जमुना यादव, अशोक यादव, मोहन यादव आदि दर्जनों रहिवासी बोकारो थर्मल अस्पताल पहुंचकर मृतक के आश्रितों को मुआवजा और नौकरी देने की मांग पर आंदोलन शुरु कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार बेरमो बीडीओ मधु कुमारी और बेरमो अंचल अधिकारी के अलावे पुलिस प्रशासन के लोग वार्ता स्थल पहुंच चुके थे। समाचार लिखे जाने तक वार्ता में कोई ठोस निर्णय नहीं आया है क्या पाया गया। जिस कारण शव रखकर लोग डीवीसी अस्पताल परिसर में ही जमे थे।

सूत्र बताते हैं कि घटना स्थल के उपर से गुजरे 33 हजार वोल्ट का तार इतना जर्जर हो गया है कि वह झुल कर अपने स्थान से काफी निचे आ गया है। जिस कारण इस तरह की घटना भविष्य में भी हो सकती है। वहीं स्थानीय एक ग्रामीण रहिवासी ने बताया कि उक्त स्थल पर आयेदिन तार टूटने की घटना होता रहता है।

आश्चर्य का विषय है कि हाई टेंशन तार के ठीक नीचे से झारखंड विद्युत विभाग का 440 वोल्ट का तार भी गुजरा है। जिसके उपर टूटा तार का उपरी कुछ भाग अटक गया है। अन्यथा एक की जगह वहां खेतो में काम कर रहे दर्जनों किसान काल के गाल में समा जाते।

 547 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *