प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। धनबाद जिला (Bokaro district) के हद में पुटकी एवं निरसा में 27 जुलाई को पहली बार सीएनजी स्टेशन की सुविधा बहाल किया गया।
निरसा के निरसा सर्विस सेंटर में एचपीसीएल (HPCL) और गेल के संयुक्त वेंचर से सीएनजी कंप्रेस नेचुरल गैस सब स्टेशन का विधिवत उद्घाटन एचपीसीएल के मुख्य महाप्रबंधक एस हरिप्रसाद तथा झारखंड एचपीसीएल के प्रभारी सुमंत झा ने संयुक्त रुप से नारियल फोड़कर किया।
इस अवसर पर एचपीसीएल के मुख्य महाप्रबंधक हरिप्रसाद ने बताया कि जिले का यह पहला सीएनजी सब स्टेशन है, जहां अब उपभोक्ताओं को सीएनजी की सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि यह डीजल और पेट्रोल के मुकाबले काफी सस्ता और पर्यावरण में प्रदूषण को रोकने की दिशा में काफी महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सीएनजी ₹60 प्रति किलोग्राम की दर से ग्राहकों को उपलब्ध होगी।
उन्होंने कहा कि निरसा स्थित उक्त सीएनजी सब स्टेशन में 3000 केजी स्टॉक की क्षमता है। दूसरी ओर पुटकी के गुप्ता पेट्रोलियम में भी सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन किया गया। यहां तपन पिल्लई ने फीता काटकर स्टेशन का उद्घाटन किया। उल्लेखनीय है कि प्राकृतिक गैस डीजल एवं पेट्रोल के मुकाबले वाहन के लिए ज्यादा किफायती है।
251 total views, 1 views today