आगामी 15 अगस्त को डेढ़ सौ कर्मियों को प्रमोशन की चिट्ठी दी जाएगी-जीएम
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। कोयलांचल में सक्रिय जनता मजदूर संघ (Labour union) का 28 जुलाई को होनेवाले चक्का जाम आंदोलन को लेकर 27 जुलाई को बीएंडके प्रबंधन ने ऑफिसर्स क्लब (Officers club) करगली में यूनियन प्रतिनिधियों से 10 सूत्री मांगों को लेकर वार्ता की।
प्रबंधन की तरफ से सकारात्मक वार्ता व आश्वासन मिलने के बाद आंदोलन को स्थगित करने का फैसला लिया गया है।
इस संबंध में जमसं के सीसीएल जोन अध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन यूनियन के साथ गलत रवैया अपना रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रबंधन सभी मांगों का निष्पादन शीघ्र करने को कहा है। तब जाकर चक्का जाम आंदोलन को स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर प्रबंधन मांगों पर जल्द पहल नहीं करती है, तो आंदोलन को उग्र बनाया जाएगा।
बीएंडके जीएम एमके राव ने कहा कि संगठित और असंगठित मजदूर के संयुक्त मेहनत के बदौलत ही बीएंडके एरिया कोयला उत्पादन कर मुनाफा अर्जित कर रहा है। मजदूर कंपनी के अंग है। उनके सुख सुविधा का ख्याल रखना प्रबंधन का नैतिक कर्तव्य है।
उन्होंने कहा कि आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डेढ़ सौ कर्मचारियों को प्रमोशन दिया जाएगा। मौके पर यूनियन के रिजनल सचिव रविंद्र सिंह, वेलफेयर बोर्ड सदस्य सुखेंद्र प्रसाद, ओपी सिंह, जोनल सचिव ओमप्रकाश सिंह उर्फ टिनू सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुग्रह नारायण सिंह, अशोक कुमार शर्मा, संतोष कुमार, मोहम्मद खुर्शीद, शंकर नायक, राजेश नायक, प्रबंधन की ओर से जीएम राव के आलावा जीएम
(ऑपरेशन) के के झा, पीओ दिनेश सिंह, के डी प्रसाद, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक राजीव कुमार व विजय कुमार, एसओ सतीश कुमार सिन्हा, एसओ (इ एंड एम) मनोज शर्मा, कार्मिक प्रबंधक विश्वास वत्स, एरिया मेडिकल ऑफिसर डॉ आरके पासवान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
193 total views, 2 views today