उचित करवाई के लिए वरीय अधिकारी व् थाना को पत्र दिया गया हैं-सीओ
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड (Railway station road) स्थित बैंडबॉक्स के निकट साहू सीमेंट के मालिक द्वारा नाला पर अवैध कब्जा कर निर्माण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसे लेकर अंचल अधिकारी से लिखित शिकायत किया गया है।
जानकारी के अनुसार चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन रोड स्थित बैंडबॉक्स के निकट साहू सीमेंट के मालिक के घर के समीप मुख्य नाला है, जिसमें स्टेशन रोड के बरसात का पानी के अलावा उस नाले में सालों भर पानी बहता रहता है।
साहू सीमेंट के मालिक संजय कुमार साहू के द्वारा नाला का अतिक्रमण करते हुए जोर -शोर से निर्माण कार्य किया जा रहा है। बताया जाता है कि अतिक्रमण के कारण नाला का साइज छोटा होने से अब यह नाली में बदल गया है। नाली के उपर ढलाई कर मकान बनाया जा रहा है।
इससे नाली करीब 100 फीट अंडर ग्राउंड कर दिया गया। स्थानीय रहिवासी कामता प्रसाद, संजय कुमार बरनवाल, प्रदीप कुमार बरनवाल, महेश कुमार वर्मा, श्याम सुंदर मित्तल, त्रिपुरारी कुमार बरनवाल, दीपक कुमार सिंह, अशोक प्रसाद बरनवाल, फकीर सिंह, सीताराम गुप्ता, मनोज अग्रवाल, राम प्रवेश प्रसाद, रिंकू कुमार, दिलीप कुमार, जितेंद्र वर्मा, ओम प्रकाश वर्णवाल, विनोद शर्मा, अजीत कुमार सहित दर्जनों लोगो ने संयुक्त हस्ताक्षर कर चंद्रपुरा अंचलाधिकारी को आवेदन दिया है।
रहिवासियों का कहना है कि नाले पर अवैध निर्माण होने से लोग असुरक्षित माहौल में रह रहे है। सीओ संदीप कुमार मद्धेशिया ने कहा कि उचित कार्रवाई को लेकर वरीय पदाधिकारी और चंद्रपुरा थाना को पत्र दिया गया है।
313 total views, 3 views today