शक के आधार पर एक गिरफ्तार,एक उग्रवादी एके-47 लेकर फरार
एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। गुमला जिला पुलिस ने उग्रवादी संगठन एसजेजेएम (Organization SJJM) के सुप्रीमों का एके 56 बरामद किया है। इस दौरान पुलिस को चकमा देकर एक उग्रवादी एके 47 रायफल लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शक के आधार पर एक ग्रामीण को हिरासत में लेकर पुछ्ताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार गुमला एसपी एचपी जनार्दनन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने घाघरा लोहरदगा मुख्य मार्ग के महदनिया के पास कार्रवाई करते हुए उग्रवादी संगठन एसजेजेएम (झांगुर ग्रुप) के सुप्रीमों रामदेव उरांव का एके 56 राइफल बरामद किया है। हालांकि इस दौरान रामदेव पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुनिफ अंसारी नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि एसजेजेएम (झांगुर ग्रुप) के सुप्रीमों रामदेव उरांव अपने तीन अन्य हथियारबंद साथियों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए घाघरा आने वाला है। मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर छापेमारी दल का गठन किया गया।
घाघरा लोहरदगा मुख्य मार्ग के महदनिया के पास एंटी क्राइम ब्रांच द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान 25 जुलाई की अहले सुबह करीब 3 बजे घाघरा से लोहरदगा की तरफ तेजी से आती हुई एक कार दिखी।
जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया और पुलिसकर्मियों के द्वारा कार को घेर लिया गया। कार रुकते ही उसमें सवार तीन व्यक्ति झाड़ी का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया।
पकड़े गए मुनीफ अंसारी के निशानदेही पर पुलिस ने कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार से बरामद एके-56 राइफल बरामद किया गया। पूछताछ में मुनीफ अंसारी ने पुलिस को बताया कि यह हथियार रामदेव उरांव का है, जिसे छोड़कर वह फरार हो गया। मुनीफ ने बताया कि भागे हुए अन्य तीन साथियों में एक अरविंद उरांव भी था, जिसके पास एके-47 था। जो साथ में लेकर भागने में सफल रहा।
286 total views, 2 views today