एस.पी.सक्सेना/बोकारो। आगामी 27 जुलाई को राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह (Chief secretary of state Sukhdev singh) द्वारा प्रस्तावित वीडियो संवाद के माध्यम से समीक्षा को लेकर बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने 25 जुलाई को गोपनीय कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में उपायुक्त ने क्रमवार बैठक से संबंधित एजेन्डा पर चर्चा की और अधिकारियों से उससे संबंधित प्रतिवेदन ससमय जिला कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया।
साथ हीं उपायुक्त ने भू-अर्जन से संबंधित मामलों की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा भूमि अधियाचना एवं चिन्हित भूमि/ दाखिल खारिज के संबंध में विस्तार से जानकारी ली और जरूरी दिशा – निर्देश दिया।
बैठक में अपर समाहर्ता सादात अनवर, उपायुक्त के विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, त्रिभुवन कुमार सिंह, भू-अर्जन पदाधिकारी जेम्स सुरीन, वन क्षेत्र पदाधिकारी सहित सभी विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलअधिकारी उपस्थित थे।
343 total views, 2 views today