फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के जरिडीह पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार अपराधियों में दीपक कुमार, और सीएसपी संचालक चंदन कुमार (CSP Director Chandan kumar) शामिल हैं। पकड़े गये साइबर अपराधी बिहार के नालंदा जिला का रहने वाले बताये जा रहे हैं। पुलिस ने इन्हें मोहम्मदपुर और बड़ीपहाड़ी से गिरफ्तार कर जरीडीह थाना में बोकारो प्रशासन ने पुछ-ताछ के लिए सौंपा।
इस संबंध में जरिडीह थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि भगवान चौधरी ने थाना में बीते 12 मई को शिकायत दर्ज कराया था। आरोप के अनुसार चौधरी के बोकारो स्थित एसबीआई शाखा के खाते से 15 लाख रुपए की निकासी कर ली गयी थी।
इसे लेकर बोकारो एसपी के निर्देश पर छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल में बोकारो के एसपी चंदन कुमार झा के निर्देश पर जरीडीह थाना प्रभारी विनय कुमार, कार्तिक पाहन, दुसरू भान सिंह, सुभाष कुमार यादव, जितेन्द्र कुमार, साइबर थाना के विशेषज्ञ चंदन कुमार भारती को शामिल किया गया था।
गठित कमेटी के सदस्यों के द्बारा बिहार के नालंदा जिले से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर बोकारो साइबर थाना लाया गया।
यहाँ से विशेष पुछ-ताछ के लिए कांड संख्या-79/21 के अन्तर्गत धारा-406/420 के तहत जरीडीह थाना को सौंपा गया। यह मामला वादी गिरिडीह जिला के ग्राम-खसिलोडीह, थाना-खड़गडीहा निवासी भगवान चौधरी, पिता-स्व चीनचरण चौधरी के द्वारा जरीडीह थाना में 15 लाख रूपये बैंक खाते से गायब करने का शिकायत दर्ज कराया था।
भगवान चौधरी पूर्व में जरीडीह अंचल में अमीन के पद पर कार्यरत थे। पुलिस ने बताया कि इनके साथ दो स्मार्टफोन एक प्रि पेड मोबाइल और विभिन्न कम्पनियों के आठ सिम बरामद किया गया। सीएसपी संचालक चंदन को 20 प्रतिशत कमीशन दिया जाता था।
269 total views, 2 views today