रक्त संग्रह में ब्लड मैन सलूजा का सराहनीय योगदान
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। रोटरी क्लब चास द्वारा 25 जुलाई को रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस ब्लड बैंक बोकारो (Red Cross blood Bank bokaro) में किया गया। यह शिविर बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित किया गया था।
शिविर में कुल 24 लोगों ने रक्तदान किया, जिसमें महिलाओं की मुख्य भूमिका रही। शिविर को सफल बनाने में ब्लड मैन के नाम से प्रसिद्ध हरबंस सिंह सलूजा का सराहनीय सहयोग रहा।
शिविर के नेतृत्वकर्ता ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा जानकारी देते हुए कहा कि रोटरी क्लब चास के वर्तमान अध्यक्ष डॉ सुमन कुमार के जन्मदिन के शुभ अवसर पर इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।जिसमें मुख्य रूप से थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों एवं कैंसर के मरीजों के लिए रक्तदान किया गया।
मालूम हो कि ब्लड मैन सलूजा द्वारा कोरोना काल में यह 19वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सलूजा द्वारा सिर्फ कोरोना काल में ही 1632 यूनिट ब्लड डोनेट कराया जा चुका है। इस अवसर पर रोटरी क्लब चास के अध्यक्ष डॉ सुमन कुमार ने संस्था के सदस्यों के बीच अपने जन्मदिन का केक काटा एवं कहा की खुशियां बांटने से ही बढ़ती हैं।
चास रोटरी समाज में खुशियां बांटने का कार्य हमेशा करती आ रही है। रोटरी चास के सचिव मंजीत सिंह ने डॉ सुमन को जन्मदिन की बधाई दी एवं कहा कि चास रोटरी अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन करती है और आगे भी जनहित में सेवा जारी रहेगी।
शिविर में मुख्य रूप से रोटरी क्लब चास के चार्टर्ड प्रेसिडेंट संजय बैद्य, विनय सिंह, चनप्रीत सिंह, उषा कुमा, पुष्पा कुमारी आदि उपस्थित थे। जबकि रेड क्रॉस ब्लड बैंक बोकारो के डॉक्टर यू मोहंती, गोपाल मुरारका, राजकुमार, ब्रह्मदेव एवं पूरी टीम का सराहनीय सहयोग रहा। यहां ब्लड मैन सलूजा ने सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।
492 total views, 2 views today