सत्यलोक द्वारा गांधीग्राम के बच्चों के बीच पौष्टिक आहार का वितरण

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian bokaro) के हद में स्वांग स्थित गांधीग्राम के बच्चों के बीच पौष्टिक आहार का वितरण 25 जुलाई को सत्यलोक संस्था (Satyalok NGO) ने किया। संस्था के संरक्षक एसएन राय ने कहा कि समाज में सभी बच्चे एक साथ आगे बढ़े यही संस्था का मुख्य उद्देश्य है।

जानकारी के अनुसार सत्यलोक संस्था ने 25 जुलाई को स्वांग स्थित गांधीग्राम के गरीब बच्चों के बीच फल, अंडे एवं खिचड़ी का वितरण करीब 80 बच्चों के बीच किया और उनके परिवार के बीच साफ पानी पीने के महत्व को समझाया।

संस्था के संरक्षक डीएवी पब्लिक स्कूल के शिक्षक सत्यनारायण राय ने कहा कि इन बच्चों को संस्था की तरफ से पठन-पाठन की वस्तु देने के साथ इनकी पढ़ाई लिखाई पर भी ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर रोज इन बच्चों को संस्था के सदस्य पढ़ाने का कार्य कर रहे हैं, ताकि ये बच्चे आगे चलकर सामाजिक रुप से अपने हक को जान सकेंगे।

उन्होंने कहा कि जो बच्चे रोज पढ़ने आते हैं उन्हें संस्था की ओर से पुरस्कृत भी किया जाता है। राय के अनुसार समाज के अन्य बच्चों की तरह यह बच्चे भी एक साथ आगे बढ़े। अपने परिवार के बीच जब यह बढ़ेंगे तब शिक्षा की महत्ता को भी समझेंगे।

संस्था संरक्षक राय ने कहा कि वे स्वयं भी इन बच्चों की देखभाल के साथ कई तरह की सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। उन्होंने कहा कि सत्यलोक द्वारा कोविड-19 काल में सैकड़ों परिवारों को राशन मुहैया कराया गया। साथ हीं पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए संस्था की ओर से क्षेत्र के दर्जनों महत्वपूर्ण स्थलों में सैकड़ों वृक्षारोपण किया गया।

मौके पर सत्यलोक के अध्यक्ष मनोज कुमार महतो, रंजीत साव, रवि रंजन, आनंद निषाद, ललित कुमार, राहुल कुमार, नीरज यादव, राकेश कुमार, मनीष कुमार, तौफीक, शमशाद, मजीद, प्रियांशु यादव, प्रियांशु सिंह, मनदीप सिंह, अभय, जूलियस, दीपक, चंद्रिका पासी आदि संस्था के सदस्यों का इस कार्य को सफल बनाने में सराहनीय सहयोग रहा।

 331 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *