विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में साड़म से तंगहाली से तंग आकर रोजगार के लिए घर से भागी तीन युवतियों को बरामद कर लिया गया। स्थानीय मुखिया शोभा देवी के प्रयास से तीनों युवतियों को वापस लाया जा सका।
जानकारी के अनुसार बीते 22 जुलाई कि सुबह साड़म केवट टोला से तंगहाली से तंग आकर पेट की भूख मिटाने के लिए भटकते हुए तीनों युवतियां हजारीबाग पहुंच गई। तीनों युवतियां बिना अपने परिजनों को बताए ही घर से निकल गई थी।
परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने पर जब नहीं मिली तो इसकी सूचना स्थानीय मुखिया शोभा देवी को दिया गया। मुखिया ने तुरंत इस घटना की सूचना गोमियां थाना प्रभारी आशीष खाखा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार को दी।
घटना के संबंध में थाना प्रभारी ने परिजनों से लिखित शिकायत ली। इसी दौरान हजारीबाग के मुफस्सील थाना से युवतियों के परिजनों के पास फोन से संपर्क किया गया। युवतियों के मिलने की जानकारी होने पर मुखिया शोभा देवी के साथ परिजन हजारीबाग मुफस्सील थाना जाकर औपचारिकताएं पूरी की।
फिर उन्हें वहां से उज्वला होम ले जाया गया। वहां की आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद तीनों युवतियों को साड़म लाया गया।
इस संबंध में बरामद तीनों युवतियों से पूछे जाने पर कहा कि हम लोग रोजगार की तलाश में भटकते हुए हजारीबाग चले गए थे।
वहां पर अनजान मोटरसाइकिल सवार से इन्होंने स्टेशन जाने का रास्ता पूछा। उस व्यक्ति ने वहां के स्थानीय मुखिया के पास इन्हें लेकर गया। मुखिया ने तुरंत तीनों युवतियों को खाना खिला कर मुफस्सील थाना के सुपुर्द कर दिया।
वही इस संबंध में मुखिया शोभा देवी ने कहा कि हजारीबाग युवतियों के परिजनों के साथ जाकर कागजी कार्रवाई की एवं 24 जुलाई की अहले सुबह उन्हें लेकर आयी है।
326 total views, 2 views today