बंदी की मौत के बाद भगदड़ में महिला सिपाही की मौत

एस.पी.सक्सेना/पटना (बिहार)। बिहार के जहानाबाद में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया, जब एक कैदी की मौत की सूचना के बाद ग्रामीण सड़क जाम कर बवाल मचाने लगे। इस दौरान मचे भगदड़ में एक महिला सिपाही की मौत हो गयी।

जानकारी अनुसार जहानाबाद जिले के मंडल कारा में 24 जुलाई को एक बंदी की मौत हो गई। मृतक नाम रतनी प्रखंड के सरता गांव निवासी गोविंद मांझी बताया जा रहा है। कैदी गोविंद मांझी की मौत की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने निहालपुर के समीप एनएच 110 को जाम कर दिया।

परिजनों का आरोप था कि इलाज में कोताही बरतने के कारण ही गोविंद मांझी की मौत हुई। इस मौत के पीछे जेल प्रशासन की लापरवाही बताया जा रहा है। जिसे लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गये।

इसकी सूचना पुलिस को मिली कि ग्रामीण बंदी की मौत से गुस्साए एनएच जाम किए हुए है, तो आक्रोशितों को शांत कराने के लिए मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस टीम को देखकर ग्रामीण और भड़क गए। ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया।

इस क्रम में आधे दर्जन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। पुलिस ने हालात बिगड़ते देख प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की। इस क्रम में महिला सिपाही कांति देवी एक वाहन की चपेट में आ गई और उनकी मौत हो गई।

मृतका महिला सिपाही खगड़िया जिले की रहने वाली है। वह जहानाबाद पुलिस लाइन में तैनात थी। एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय (SDPO Ashok Kumar Pandey) ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ग्रामीणों के पथराव और फायरिंग का पुलिस ने जवाब दिया और तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की।

 216 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *