एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। ज़िला खनन पदाधिकारी बोकारो द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में 24 जुलाई को बेरमो थाना के हद में हिंदुस्तान पुल (Hindustan bridge) के समीप दामोदर नदी के किनारे से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया।
जानकारी के अनुसार खनन कर लोड करते हुए पाए जाने पर खान निरीक्षक विनोद बिहारी प्रमाणिक द्वारा वाहन (ट्रैक्टर) में लदा लगभग 100 सीएफटी बालू खनिज, वाहन मालिक, वाहन चालक एवं इस कृत में सम्मिलित अन्य सभी अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 21 एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करने हेतु बेरमो थाना में आवेदन दिया गया।
साथ हीं तेनुघाट ओपी के हद में दामोदर नदी तट से दो ट्रैक्टर वालों को बिना खनिज परिवहन चालान के परिवहन करते पाए जाने पर तेनुघाट ओपी में सुरक्षित अभीरक्षण में रखा गया है।
510 total views, 1 views today