मृतक मजदूरों के आश्रित को 4-4 लाख रूपये मुआवजा दें प्रशासन-सुरेन्द्र
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में मोहिउद्दीननगर में निर्माणाधीन शौचालय के टंकी के शटरिंग खोलने के दौरान दम घूटने से 23 जुलाई को वहां कार्यरत तीन मजदूर की मौत हो गयी।
तीनों मजदूर के परिजनों को अंतिम संस्कार से पहले 4-4 लाख रूपये मुआवजा, आवास, कबीर अंत्येष्टि योजना, पत्नी को मोसमाती पेंशन, बच्चे की पढ़ाई का खर्च सरकार द्वारा देने की मांग भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने जिला प्रशासन से की है।
घटना को दु:खद बताते एवं मृतक मजदूरों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए माले नेता ने कहा कि अक्सर देखा गया है कि सरकार द्वारा प्रदत्त लाभ देने से यहाँ के अधिकारी भागते रहते हैं। मृतक के परिजनों को अंचल- प्रखंड का चक्कर पर चक्कर लगाने को मजबूर करते रहते हैं। जबकि बिहार के कई अन्य जिले में मजदूर हित से जुड़े सुविधा तत्काल दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि यहाँ भी मृतक मजदूरों के आश्रितों को तत्काल उक्त सुविधा दें प्रशासन अन्यथा भाकपा माले लोगों को इकट्ठा कर संघर्ष का रास्ता अख्तियार करेगी। माले नेता ने घटना की उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की है।
247 total views, 2 views today