एस.पी.सक्सेना/बोकारो। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर 23 जुलाई को बोकारो जिला के हद में विभिन्न पूजा स्थलों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेसिंग (Social distancing का पालन करते हुए अपने आराध्य को नमन किया।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बोकारो जिला के हद में कथारा दो नंबर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में सत्यनारायण व्रत कथा एवं हवन का आयोजन भव्य तरीके से किया गया। मंदिर के पुजारी पंडित राजेंद्र मिश्रा द्वारा पूजा-अर्चना कराई गई।
उक्त पूजा स्थानीय रहिवासी संतोष सिन्हा एवं रूपा सिन्हा के द्वारा आयोजित किया गया। पूजा कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंदिर समिति के श्याम नंदन मंडल, एम एन सिंह, दिनेश यादव, मथुरा सिंह यादव, बच्चू राम, अर्जुन चौहान, नर बहादुर, जितेंद्र कुमार, सुरेश गिरी, वीरचंद ठाकुर आदि उपस्थित थे।
281 total views, 1 views today