प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। कोल इंडिया (Coal India) के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने 22 जुलाई को धनबाद जिला के हद में बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र के निर्माणाधीन न्यू मधुबन कोल वाशरी का दौरा किया। उन्होंने वाशरी का अधिकारियों के साथ निरिक्षण किया।
इसके पश्चात चेयरमैन ने न्यू मधुबन वाशरी का निर्माण कार्य कर रही एचईसी के निदेशक से वाशरी के निर्माण कार्य आदि को लेकर आवश्यक वार्ता किया। इसके बाद चेयरमैन ब्लॉक दो के व्यू पॉइंट गए। जहाँ उन्होंने ब्लॉक दो परियोजना से संबंधित जानकारी अधिकारियों से ली।
इस अवसर पर चेयरमैन ने अधिकारियों को पॉजिटिव ग्रोथ पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया। मौके पर सीसीएल सीएमडी व् बीसीसीएल के प्रभारी सीएमडी पीएम प्रसाद, निदेशक वित्त समीरण दत्ता, निदेशक तकनीकी चंचल गोस्वामी, मुख्य सर्तकता अधिकारी कुमार अनिमेष,
ब्लॉक दो के महाप्रबंधक चितरंजन कुमार, एजीएम एन के भारती, प्रोजेक्ट एंड प्लानिग प्रबंधक टी एस चौहान, परियोजना पदाधिकारी के के सिंह, कोलियरी प्रबंधक के के दत्ता, विद्युत एंड यांत्रिक अधिकारी आलोक कुमार, अभियंता प्रभारी टी पी पांडेय, सुरक्षा अधिकारी डी हाज़रा आदि उपस्थित थे।
330 total views, 2 views today