विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में प्रखंड कार्यालय गोमियां में बीडीओ कपिल कुमार (BDO Kapil Kumar) ने पीडीएस डीलरों के साथ बैठक कर जरुरी दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर क्षेत्र के दर्जनों पीडीएस डीलर उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार 22 जुलाई को गोमियां प्रखंड के सभी डीलरों के साथ बीडीओ कपिल कुमार ने बैठक कर पीडीएस दुकानों को दुरुस्त रखने के साथ पांच पंजी सभी दुकानों में रखने का निर्देश दिया।
इस दौरान सभी डीलरों को निर्देश देते हुए कहा गया कि वे दुकानों में भंडारण पंजी, वितरण पंजी, शिकायत पंजी, अपवाद एवं मिलान पंजी रखे। इसके साथ ही बैठक में अन्त्योदय कार्ड की सूची एवं ग्रीन कार्ड धारी उपभोक्ताओं के नाम दुकान के बोर्ड में अंकित करने को कहा गया।
ज्ञात हो कि सरकार के नए आदेश के अनुसार पांच पंजी रखना आवश्यक है। जिसका सभी डीलरों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।
बैठक में उपस्थित डीलरों ने शिकायत की कि उन्हें सही समय पर अनाज नहीं मिलने के कारण ग्रामीण तरह-तरह के सवाल करते हैं।
इस पर गोदाम मैनेजर राजीव रंजन ने कहा कि जुलाई महीने के राशन मिलने में दिक्कत हुई है। अब इसे भी सुलझा लिया गया है। पिछले 3 दिनों से स्थिति में सुधार लाई गई है। अब सभी डीलरों को सही समय पर राशन सुचारू रूप से मिलेगा।
मौके पर राम लखन प्रसाद, मुरली रविदास, सुंदरलाल राम, बद्री पासवान, सुनीता देवी, निर्मला देवी, भीमसेन पासवान, किशुन महतो, हेमलाल रजक, शारदा देवी, शबनम आरा, राजेंद्र रजक सहित अन्य डीलर मौजूद थे।
281 total views, 2 views today