गंदगी मुक्त बनाने की दिशा में ढोरी एरिया प्रयासरत-जीएम
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के द्वारा कोलियरी के आसपास ग्रामीण इलाकों को गन्दगी मुक्त बनाने की दिशा में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। उक्त बातें 22 जुलाई को ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के अग्रवाल ने कही।
जीएम अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र को गन्दगी मुक्त करने की दिशा में पंचायतों और विद्यालयों में हरा व ब्लू डस्टबिन बॉक्स दिया जा रहा है।
इस अवसर पर 22 जुलाई को प्रभावित क्षेत्र के तारमी, तुरियो, अलारगो, तांतरी, अंगवाली, चपरी, गुंजरडीह, उपरबंधा, मुँगो, भलमारा आदि जगहो में क्षेत्रीय सीएसआर पदाधिकारी शैलेश कुमार और वन पदाधिकारी गौरव कुमार ने डस्टबिन बॉक्स का वितरण किया।
मौके पर सीएसआर (CSR) अधिकारी ने कहा कि ढोरी क्षेत्र के कोलियरी के आसपास पंचायत भवन, विद्यालय, सामुदायिक भवन, विवाह मंडप आदि जगहों पर 50 डस्टबिन पहुंचाए गए। उन्होंने कहा कि गन्दगी से मुक्त बनाने की पहल होना जरूरी है। मौके पर सीसीएल के प्रतुष राय, मुखिया नकुल महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
296 total views, 2 views today