नए एलडीएम से उम्मीदों को पंख लगने की संभावना

संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। तरक्की और बैंकिंग का बड़ा ही घनिष्ट सम्बन्ध रहा है। आर्थिक गतिविधियों में सकारात्मक प्राप्ति के लिए यह अनिवार्य हो जाता है कि आपका रिश्ता बैंकर्स के साथ नियमत: कितना बेहतर है।

यह साबित करने की कोशिश पीछले तीन सालों में जिसने की, अब उनकी जगह वैशाली के नये एलडीएम यानी लीड बैंक मैनेजर (Lead bank manager)  के तौर पर रामेश्वर रजक (Rameshwar rajak) ने पदभार संभाला है। जिनसे उम्मीदों को पंख लगने की प्रबल संभावना जताई जा रही है।

हालांकि अधिकारी रजक इससे पहले भी एलडीएम वैशाली का पद संभाल चुके हैं। अब पटना जोनल कार्यालय में मुख्य प्रबन्धक की जवाबदेही संभाल रहे एस बी पाठक ने यहां से विदा होते होते सभी के प्रति आभार जताया।

साथ ही खास तौर पर जिला प्रशासन के अलावा जिला समन्वयकों, शाखा प्रमुखों और मीडिया के प्रति भी काफी उदार भाव प्रगट करते हुए सभी से अच्छे रिश्ते के साथ विदा लेने के संकेत भी दिए।

इधर एलडीएम वैशाली की नए रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे रजक पर उन सब की निगाहें टिकी हुई है, जिन्हें उम्मीद है कि वे एक आत्मनिर्भर नागरिक बनने की राह पर संघर्षरत है। आर्थिक तरक्की को लेकर संवेदनशील कुछ जिलेवासियों का यह भी कहना है कि बैंकर्स की वास्तविक मदद के बिना अर्थव्यवस्था को गति दे पाना काफी कठिन होता है।

मालूम हो कि पूर्व एलडीएम वैशाली एस बी पाठक की कार्यशैली ने उन्हें बैंकर्स के बीच काफी लोकप्रियता दी है। जिसकी वजह से उन्हें नई और बड़ी जवाबदेही फिर सौंपी गई। जबकि पूर्व एलडीएम को भी उम्मीद है कि आगे भी जिले में बेहतर बैंकिंग को लेकर कार्य लक्ष्य आगे बढ़ता रहेगा।

 266 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *