फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जरीडीह प्रखंड के बाराडीह पंचायत अंतर्गत शिव मंदिर टोला में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (Bermo MLA Kumar Jay mangal) उर्फ अनुप सिंह के पहल पर सहायक अभियंता विद्युत विभाग जैनामोड़ ने तत्काल 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगवाया।
सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 21 जुलाई को विधिवत पूजा कर स्विच ऑन कर विद्युत प्रवाह चालू किया गया।
ज्ञात हो कि उक्त गाँव में लगा ट्रांसफार्मर जल गया था। विधायक ने 24 घंटा के अंदर नया ट्रांसफार्मर लगवा दिया।
इस पुनित कार्य के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने बेरमो विधायक अनुप सिंह को आभार व्यक्त किया है। सिंह ने लॉकडाउन में सभी ग्रामीणों को संदेश दिया है कि वे घर पर ही रहें, सुरक्षित रहें। अपने आसपास लोगों को जागरुक करें।
248 total views, 1 views today