मुश्ताक खान/मुंबई। हाल ही में बसपा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सुरेश साखरे (Maharashtra state President Suresh Sakhare) नेेेे पार्टी को अलविदा कर शिवसेना का दामन थाम लिया। साखरे के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी शामिल हुए।
नागपुर के विधायक दुष्यंत चतुर्वेदी और महानगर संपर्क प्रमुख प्रमोद मानमोड़े के मार्गदर्शन में बसपा नेता सुरेश साखरे ने राज्य के पर्यटन व शिष्टाचार मंत्री आदित्य ठाकरे के समछ शिवसेना में प्रवेश किया। वहीं शिवबंधन कि विधि मुंबई में सीएम उद्धव ठाकरे के हाथों संपन्न हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में बसपा की रीढ़ कहलाने वाले सुरेश साखरे के अचकन शिवसेना में शामिल होने से पार्टी को बड़ी झटका लगा है।
सुरेश साखरे ने नागपुर स्थित पार्टी के जनसंपर्क कार्यालय में पर्यटन व शिष्टाचार मंत्री आदित्य ठाकरे के समछ शिवसेना में प्रवेश किया और मुंबई में राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे ने शिवबंधन बांध कर उन्हें अपना बना लिया।
राज्य के सीएम ठाकरे ने इस विधि के बाद साखरे को बधाई दी। उन्होंने आशा व्यक्त कि है इससे पार्टी का जनाधार बढ़ेगा। इस अवसर पर उद्योग मंत्री सुभाष देसाई, महानगर संपर्क प्रमुख दुष्यंत चतुर्वेदी आदि गणमान्य मौजूद थे।
225 total views, 1 views today