प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। भारत के कर्मठ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister narendra modi) के आह्वान पर 22 जुलाई को करगली बाजार स्थित नावा खाली दुर्गा मंदिर प्रांगण में कोविशिल्ड वैक्सीन 18 प्लस से ऊपर सभी व्यक्तियों को प्रथम एवं द्वितीय दोनों डोज की व्यवस्था की गई है। सुबह10 बजे से लेकर संध्या 5 बजे तक टीका दी जाएगी।
उक्त जानकारी भाजपा बोकारो जिला अध्यक्ष अर्चना सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक प्रथम व द्वितीय डोज नहीं लिया है। वह उक्त स्थान पर आकर कोरोना वैक्सीनेशन स्वयं भी ले और परिवार को भी जरूर से जरूर दिलाये। ताकि क्षेत्र को महामारी से बचाया जा सके।
325 total views, 1 views today