विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में स्थानीय पंचायत के पंचायत भवन में लंबे अंतराल के बाद कोविड टीकाकरण की सूचना के बाद वैक्सीन के लिए जुटी भीड़ के कारण यहां खुलेआम उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां।
जानकारी के अनुसार 21 जुलाई की सुबह 9 बजे से ही पंचायत भवन गोमियां में वैक्सीन के लिए भीड़ जमा हो गई थी। भीड़ इतनी लापरवाह थी कि सोशल डिस्टेंस नाम की इनके बीच कोई जगह नहीं थी।
महिलाएं एवं पुरुष इतने बेकाबू हो गये कि पहले हम पहले हम के चक्कर में जबरन पंचायत भवन के अंदर घुसकर भीड़ लगा दिए। महिला स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा समझाने के बावजूद कोई कुछ सुनने को तैयार नहीं थे।
बताया जाता है कि लंबे अंतराल के बाद टीकाकरण को लेकर सबो में टीका लेने के लिए होड़ मची थी। गोमियां पंचायत के अलावा दूर-दूर से भी लोग टीका लेने आए थे। भीड़ में शामिल एक रहिवासी ने नां नहीं छापने के शर्त पर बताया कि सुबह करीब 9 बजे से आए हुए हैं और टीका आने में बहुत देर हो गई।
अगर सही समय पर टीकाकरण चालू किया हुआ होता तो इतनी भीड़ नहीं होती। उसने स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया।
इस संबंध में गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला नर्स एवं स्वास्थ्य सहिया ने कहा कि भीड़ की तादाद इतनी थी कि लोग खुद को भी संभाल नहीं पा रहे थे। उनके द्वारा समझाने के बाद भी कोई कुछ समझने को तैयार नहीं था।
नर्स एवं स्वास्थ्य सहिया के अनुसार किसी ने गोमियां थाना प्रभारी को सूचना दिया, उसके बाद मौके पर पुलिस के दो सिपाही आए तब जाकर लोगों को संभाला जा सका और वैक्सीनेशन सुचारु ढंग से संभव हो पाया।
248 total views, 1 views today