प्रहरी संवाददाता/ तेनुघाट (बोकारो)। जवाहर नवोदय विद्यालय में दो दिवसीय संकुल स्तरीय बास्केटबॉल एवं हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में छात्र- छात्राओं की अंडर 14, अंडर 17 एवं अंडर 19 की टीम ने भाग लिया। उनमें रांची कलस्टर अंतर्गत सात जवाहर नवोदय विद्यालयों में शामिल सरायकेला, लोहरदगा, चतरा, लातेहार, रांची, पूर्वी सिंहभूम एवं बोकारो के106 छात्र एवं 70 छात्राएं शामिल थे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए विद्यालय के प्राचार्य यूपी सिंह ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। खेल से सर्वांगिण विकास होता है। इस संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में बास्केटबॉल के लिए 24 छात्र एवं 24 छात्राएं चयनित हुई। जिस टीम को क्षेत्रीय स्तर पर खेलने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय वैशाली (बिहार) भेजा जाएगा।
वहीं हैंडबॉल के लिए 27 छात्र एवं 27 छात्राओं का चयन हुआ। जिस टीम को क्षेत्रीय स्तर पर खेलने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय समस्तीपुर (बिहार) भेजा जाएगा। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका बोकारो जिला बास्केटबॉल संघ के सौरभ कुमार एवं जनवि बोकारो की शारीरिक शिक्षिका रीता कुमारी ने निभाई।
362 total views, 2 views today