विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में पलिहारी गुरूडीह पंचायत में स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार ने सघन कोरोना जांच अभियान चलाया। मौके पर मेडिकल टीम द्वारा दर्जनो लोगों का कोरोना जांच किया।
जानकारी के अनुसार 20 जुलाई की शाम 6 बजे से गोमियां मोड़ पलिहारी गुरूडीह पंचायत के यात्री शेड में गोमियां बीडीओ कपिल कुमार (BDO Kapil kumar) स्वयं खड़े होकर रहिवासियों को जागरूक कर रहे थे। मौके पर गोमिया सीओ संदीप अनुराग टोपनो एवं समाजसेवी दुलाल प्रसाद मौजूद थे।
कोविड-19 टेस्टिंग के प्रति गोमियां बीडीओ एवं सीओ प्रत्येक रहवासियों से अपील कर करोना के तीसरी लहर के बारे में जागरूक कर रहे थे। साथ हीं टेस्टिंग के लिए जागरूक कर रहे थे। इस दौरान कई रहिवासियों एवं राहगीरों ने अपना कोविड-19 का टेस्ट करवाया।
इस संबंध में सीओ संदीप अनुराग टोपनो ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपना कोविड-19 टेस्ट करवाना अनिवार्य है। ताकि इस खतरनाक महामारी से बचा जा सके और अपने घर परिवार को सुरक्षित रखा जा सके।
उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचने के लिए स्वयं आगे आकर जवाबदेही लेनी होगी। जरा सी लापरवाही भयावह हो सकती है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इस महामारी से बचने के लिए सभी कोविड-19 का टीका अवश्य लें।
473 total views, 1 views today