फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा धनबाद से चंद्रपुर रेलवे मार्ग की विभिन्न ट्रेनों को बंद करने से लाखो यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई थी। लेकिन करीब एक माह बाद फिर से रेलवे महाप्रबंधक द्वारा ट्रेनों की आवा-जाही शुरू कराने से क्षेत्र के नागरीकों ने राहत की सांस ली है।
मिली जानकारी के अनुसार 14 जून 2017 से 26 जुलाई 2017 तक इस रूट की ट्रेनों के बंद होने से तुपकाडीह के आस पास तथा जैनामोड़, फुसरो, नावाडीह, थर्मल बोकारो, गोमियां, पेटरवार, मानगो आदि जगहों के यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। लेकिन फिर से हावड़ा, बोकारो पैसेंजर के रांची तक अप डाउन सेवा की शुरूआत होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है।
तुपकाडीह रेलवे प्रबंधक ए. के मिश्रा ने जगत प्रहरी को बताया कि 58013 हावड़ा से बोकारो पहले के समय पर चल रही है। उन्होंने बताया की मौजूदा समय में सभी उप और डाउन ट्रेने सुचारू रूप से चलने लगी हैं। इस धनबाद हादसे के दौरान रद्द किया गया था।
325 total views, 1 views today